नैनीताल । मां नन्दा सुनन्दा की मूर्ति निर्माण के लिये शुक्रवार को ज्योलोकोट के निकट चोपड़ा गांव से कदली वृक्ष नैनीताल लाये गए और कदली वृक्षों का नगर भ्रमण भ्रमण हुआ । इस दौरान निकली भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक झांकी के दौरान मां नन्दा सुनन्दा के जयकारों से नैनीताल की वादियां नन्दामय नजर आई ।
श्रीराम सेवक सभा के तत्वाधान में हो रहे इस महोत्सव के तहत चोपड़ा गांव में विगत रात्रि जागरण के साथ ही शुकवार की सुबह पूजा अर्चना के बाद केले के दो पेड़ नैनीताल लाये गए । जिन्हें सबसे पहले सूखाताल चौराहे पर लाया गया । जहां आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत के अलावा विधायक सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा,सभासद लता दफौटी सहित सैकड़ों लोगों कदली वृक्षों की आगवानी की । जहां पूजा अर्चना,भजन कीर्तन झोड़े,चांचरी व प्रसाद वितरण के बाद कदली वृक्षों को वाहन की छत में तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित माँ वैष्णव देवी मंदिर ले जाया गया । जहां विधिवत केले के पेड़ों की पूजा हुई । यहां मबदिर कमेटी व तल्लीताल व्यापार मंडल के तत्वाधान में भंडारे का भी आयोजन हुआ ।

वैष्णव देवी मंदिर से श्रद्धालु कदली वृक्षों को नगर भ्रमण के लिये तल्लीताल धर्मशाला,तल्लीताल बाजार माल रोड होते हुए रामसेवक सभा प्रांगण मल्लीताल लाये । जहां से मल्लीताल बाजार भ्रमण के बाद कदली वृक्ष नयना देवी मंदिर लाये गए और मन्दिर की परिक्रमा के बाद कदली वृक्षों को गोवर्धन हॉल में रखा गया । जहां कल (आज)मूर्ति निर्माण होगा ।
कदली वृक्षों के नगर भ्रमण में छोलिया नृतकों के दल, रंग बिरंगे परिधानों,कुमाउनी संस्कृति, देवी देवताओं की वेशभूषा में सजधजकर आये विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सैकड़ों की संख्या में झोड़े चांचरी,नृत्य करती महिलाओं की टीमें जबरदस्त आकर्षण का केंद्र रही ।
कदली वृक्षों के नगर भ्रमण में विधायक सरिता आर्य, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, रामसेवक सभा के पदाधिकारी गिरीश जोशी,मनोज साह ,जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, अशोक साह, घनश्याम लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, विमल साह, देवेंद्र लाल साह, आर एस बजेठा, राजेंद्र लाल साह,रमेश जोशी, मुन्नी तिवारी, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह,हरीश राणा, आनंद बिष्ट, मुकुल जोशी, चंद्रप्रकाश साह, कैलाश जोशी नवीन पांडे ,ज्योति कांडपाल ,एडवोकेट मनोज साह, हरीश पन्त, डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू, प्रेम बिष्ट,कमलेश ढूंढियाल, भुवन बिष्ट, मिथिलेश पांडे, मोहित साह,दिनेश भट्ट, भीम सिंह कार्की, कैलाश जोशी, प्रो. ललित तिवारी,पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
बॉक्स
नैनीताल । फ्लैट मैदान में आयोजित हो रहे मेले का शुभारम्भ कल (आज) शहर के वरिष्ठ नागरिक व सैनिक स्कूल के पूर्व उप प्रधानाचार्य जगदीश लोहनी द्वारा पूर्वान्ह में 11 बजे किया जाएगा ।
नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि मेले के उद्घाटन में सभी सभासदों,पूर्व पालिकाध्यक्षों, पूर्व सभासदों व गणमान्य नागरिकों को भी बुलाया गया है ।