देहरादून ।  आशा  फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश महामंत्री/अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी के नेतृत्व में संघ के एक शिष्टमंडल ने देहरादून सचिवालय में चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव व निदशक एन एच आर एम, आर राजेश व अपर सचिव अमनदीप कौर को ज्ञापन देकर आशा फेसलिटेटर्स व वर्कर्स की समस्याओं से अवगत कराया।
      रेनू नेगी ने महिला मोर्चा उपाध्यक्ष केदार मंडल व सीमा शर्मा के साथ स्वास्थ्य सचिव से भेंटकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों की जटिल समस्यायों के निराकरण हेतु वार्ता की । रेनू नेगी ने कहा कि आशा फेसिलिटेटर गरीब परिवार से हैं जो  दुर्गम क्षेत्रों में काम करती हैं । उनसे 30 दिन का काम किया जाता है लेकिन मानदेय 20 दिन का दिया जाता है । इसके अलावा मोबिलिटी का कोई भत्ता भी नहीं मिलता । यह मानदेय एक मजदूर से भी कम है । रेनू नेगी के साथ लक्ष्मी कुकरेती, सुमित्रा चौहान, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page