खैरना । नवीन शिक्षा सत्र के शुभारंभ के अवसर पर इन्नोवेटिव बुलबुल फ्लॉक की पहल पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना में कक्षा पांच के बच्चों की विदाई के साथ गोइंग अप सेरेमनी आयोजित की गई।

इस अवसर पर बेतालघाट ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित उपस्थित विभिन्न गणमान्य अतिथियों धर्म कीर्ति, मीनाक्षी जोशी आदि ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रचनात्मक प्रयासों हेतु बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।

ALSO READ:  कुमाऊँ मण्डल विकास निगम कर्मचारी महासंघ ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा ज्ञापन । संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग ।

प्रधानाचार्य हेमा तिवारी एवं गाइड कैप्टन दीपा पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित गोइंग अप सेरेमनी में एसo एमo सीo अध्यक्ष देवकी देवी सहित अभिभावकों माधवी, ममता, कविता बिष्ट, रेखा, सीता देवी, राखी, उर्मिला, चम्पा देवी, तिरछी नजर पत्रिका के संपादक वीरेन्द्र बिष्ट जी की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी को प्रेरित किया। साथ ही समाज सेवी रोहित अग्रवाल ने बच्चों को फल एवं मिष्ठान्न वितरित कर प्रोत्साहित किया।

ALSO READ:  सख्त संदेश- कर्तव्य में लापरवाही पर राजस्व उप निरीक्षक निलम्बित ।

समारोह के दौरान कब बुलबुल विद्यार्थियों पूनम, माही, सौम्या, आकाश, गोलू, ऊबेश, नूर, भूमिका, गौरी, नेहा, योगेश, सत्य प्रकाश आदि द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया, एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने सपने साझा किए। कार्यक्रमों का सफल संचालन शिक्षिका दीपा पांडे द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page