खैरना । नवीन शिक्षा सत्र के शुभारंभ के अवसर पर इन्नोवेटिव बुलबुल फ्लॉक की पहल पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना में कक्षा पांच के बच्चों की विदाई के साथ गोइंग अप सेरेमनी आयोजित की गई।
इस अवसर पर बेतालघाट ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित उपस्थित विभिन्न गणमान्य अतिथियों धर्म कीर्ति, मीनाक्षी जोशी आदि ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रचनात्मक प्रयासों हेतु बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।
प्रधानाचार्य हेमा तिवारी एवं गाइड कैप्टन दीपा पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित गोइंग अप सेरेमनी में एसo एमo सीo अध्यक्ष देवकी देवी सहित अभिभावकों माधवी, ममता, कविता बिष्ट, रेखा, सीता देवी, राखी, उर्मिला, चम्पा देवी, तिरछी नजर पत्रिका के संपादक वीरेन्द्र बिष्ट जी की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी को प्रेरित किया। साथ ही समाज सेवी रोहित अग्रवाल ने बच्चों को फल एवं मिष्ठान्न वितरित कर प्रोत्साहित किया।
समारोह के दौरान कब बुलबुल विद्यार्थियों पूनम, माही, सौम्या, आकाश, गोलू, ऊबेश, नूर, भूमिका, गौरी, नेहा, योगेश, सत्य प्रकाश आदि द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया, एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने सपने साझा किए। कार्यक्रमों का सफल संचालन शिक्षिका दीपा पांडे द्वारा किया गया।