उत्तराखण्ड पुलिस के तेज तर्रार अफसर व वर्तमान में सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा का आज दिनांक- 05.12.2023 को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण असामयिक निधन हो गया है।  श्री तिलक राम वर्मा दिनांक- 10.02.1998 को पुलिस विभाग में उ0नि0 के पद पर भर्ती हुए थे। उनके द्वारा विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष व कोतवाल के पद पर नियुक्त रहते हुए सेवाएं दी गयी। दिनांक- 26.05.2020 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत सीओ सीआईडी हल्द्वानी एवं इसके उपरांत दिनांक- 15.08.2022 से वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर कार्यरत थे ।

ALSO READ:  उप राष्ट्रपति के तीन द्विवसीय दौरे पर पहुंचने पर राज्यपाल सहित अन्य ने की आगवानी । आज 25 जून को कुमाऊं विश्व विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में हो रहे हैं शामिल ।

 

पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों का पालन व अधीनस्थों का हमेशा मार्गदर्शन किया गया। पुलिस विभाग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

ALSO READ:  वीडियो-: बेहतरीन तालमेल से हुआ दैवीय आपदा से निपटने का मॉक ड्रिल । राहत व बचाव कार्य के वीडियो ।

वे अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने काशीपुर गए थे । जहां रात्रि में उनके सीने में दर्द हुआ । परिजन उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए । लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका ।

मीडिया सेंटर अल्मोड़ा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page