भीमताल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश बिष्ट के नेतृत्व में पंचायत जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल

हल्द्वानी । भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,, प्रदेश प्रभारी व भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट,विधानसभा प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट के नेतृत्व में भीमताल ब्लॉक के  कई ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की  है।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम प्रधान लक्ष्मण गंगोला, तारा पलड़िया, गणेश जोशी, कमला आर्य, कमलेश आर्य, ललित मोहन, इंदर मेहता, मीरा देवी, मुन्नी पलड़िया, चंद प्रकाश,नवीन पलड़िया, बीडीसी अनिता आर्य, प्रकाश चंद्र, गोविन्द राणा, ईश्वरी दत्त, दीवान सम्मल, भरत सम्मल, कैलाश सम्मल, मुन्ना लाल, पंकज सम्मल, हिमांशू सम्मल, नरेन्द्र भनवाल, सुमित पांडे, राजेंदर भनवाल, प्रताप जीना, प्रवीण नेगी, हरैंद्र जोशी, दीपक केडाकोटी, श्याम सिंह मेहरा , पूरन आधिकारी , टीका सिंह ,कृष्णा पलड़िया, रघुवर सिंह,हंसी पलड़िया, वीरेंद्र, केदार सिंह,हिमांशू जीना, नीरज सिंह,प्रदीप कुमार , विनोद कुमार, वीरेंद्र,प्रताप सिंह,नवीन क्वीरा सहित वर्तमान, पूर्व ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत कुल 70 जनप्रतिनिधि शामिल थे।

ALSO READ:  अंकित धीमान ने किराए की स्कूटी खाई में गिराई और स्वयं चला गया दिल्ली । पुलिस,एस डी आर एफ़ व अग्निशमन विभाग दो दिन छानती रही खाई में ।

ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश बिष्ट ने बताया पंचायत प्रतिनिधियों के आने से निश्चित ही भाजपा को बूथ पंचायत स्तर पर अधिक मजबूती मिलेगी।पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं । कहा कि पंचायत के अभी अनेक प्रतिनिधि कांग्रेस से त्यागपत्र दे सकते हैं।

ALSO READ:  हाईकोर्ट अधिवक्ता लिपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने मुख्य सचिव से की शिष्टाचार भेंट । अधिवक्ता लिपिकों की समस्याओं के सम्बंध में दिया ज्ञापन ।

सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार— प्रसार में अपने अपने क्षेत्र में जुट गए हैं। इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, राजेंद्र सिंह बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला,मंडी अध्यक्ष अनिल डब्बू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page