देहरादून । राज्य कैबिनेट की गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई फैसले लिये गए ।
फैसलों की सूची–:
1–सरकारी सेवा जेष्ठता नियमावली में एक चयन की जगह एक चयन वर्ष किया गया ।
2–परिवहन विभाग में ग्रीन ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन के लिए सी एन जी गाड़ी लेने पर 50 % की सब्सिडी ।
3–बिना स्क्रेप किये 40% की सब्सिडी ।
4–विक्रम संचालक बिना वाहन स्क्रैप किये बिना और मिनी बस लेने पर 40% की सब्सिडी ।
5–नई गाड़ियों को मिलेगा नया परमिट ।
6–इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनेगी नई पॉलिसी । वन पंचायतों को बेहतर बनाने के लिए कारगर साबित होगी
7–शहरी विकास विभाग के अंतर्गत यूनिट मॉल को 0.9 हैक्टर भूमि की गयी आवंटित
8–देहरादून, हरिद्वार, रूडकी में स्थापित होंगे पारिवारिक न्यायालय । 9 पदों को स्वीकृति दी गई ।