भवाली । गो. ब. पं. इंटर कालेज भवाली के पुस्तकालय एवं वाचनालय कक्ष का शुक्रवार को उदघाटन किया गया ।
इन कक्षों का उद्घाटन विद्यालय की प्रबधक श्रीमती हिमानी पाण्डे तथा अध्यक्ष श्रीमती खष्टी बिष्ट एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा बर्गली ने किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता के सी लोहुमी ने बताया कि इस कक्ष के निर्माण में पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 सुरेश चन्द्र आर्य के पुत्र अभिषेक द्वारा 25000 रु डा. नीरज पन्त पूर्व प्रवक्ता एवं वर्तमान में डिफेंस कॉलेज पूना में हेड तथा कवितांजली पूर्व छात्रा एवं सुपुत्री के.सी जोशी पूर्व प्रवक्ता द्वारा क्रमशः 1500 व 10000 रु का सहयोग दिया गया है । उन्होंने इन लोगों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पहली बार विद्यालय में लाइब्रेरी कक्ष बनाया गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ ललित एवं देवेश पनेरू के मंत्रोचारण के साथ अध्यक्ष एवं प्रबधक ने रिबन काटकर किया । वक्ताओं ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए एक मील का पत्थर बताकर छात्र छात्राओ से इसका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया ।