गैरसैंण । गैरसैंण विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी गई ।
कैबिनेट ने विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ करने का फैसला लिया है ।
महिला मंगल दलों को दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख की गई।
मंदिरो के सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख के बजाय अब 50 लाख रुपये दिए जाने को मंजूरी दी गई ।
मंत्रिमंडल राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। इसके अलावा कुछ अन्य प्रस्ताव भी मंजूर किये गए हैं ।