नैनीताल । बी०डी० पाण्डे जिला चिकित्सालय, नैनीताल, के प्रसवोत्तर केन्द्र में कार्यरत प्रभा पन्त, ए०एन० एम० को अधिवर्षता पर सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई ।
ALSO READ: धर्म एवं आस्था ।आषाढ़ माह की अमावस्या है हल हारिणी अमावस्या । अमावस्या की तिथि एवं महत्व ।
इस अवसर पर प्रभापन्त के पति संजय पंत, वरिष्ठ चिकित्सक डा० द्रौपदी गर्याल, डा0 संजीव खर्कवाल, डा० एम०एस० दुग्ताल, डा० अनिरूद्ध गंगोला, डा० चन्द्रा रावत, आई०के० जोशी, शशिकला पाण्डे, विद्या शुक्ला, जानकी कनवाल, हिमांशु मठपाल, आशा वर्कर कमला कुंजवाल आदि उपस्थित रहे।