नैनीताल। शनिवार को बल्दियाखान के पास कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार कालाढूंगी थाने में तैनात पुलिस कर्मी घायल हो गया। उसे ज्योलीकोट पुलिस और राहगीरों की मदद से बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे छुट्टी दे दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को कालाढूंगी थाने में तैनात कांस्टेबल मो. अकरम सरकारी कार्य के संबंध में डीआईजी ऑफिस नैनीताल आ रहे थे। किन्तु बल्दियाखान हनुमान मंदिर के पास हल्द्वानी को जा रही टैक्सी कार अल्टो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें नैनीताल जा रहे ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बीडी पांडे अस्पताल भिजवाया। पुलिसकर्मी के दोनों पैर में चोट आने से उनको टांके लगाए गए उसके अलावा हाथ में भी चोट आई है । जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. वीके मिश्रा ने पुलिस कर्मी को उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी के पैर वह हाथ में में चोट लगी हैं।