नैनीताल । ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को 18 सितंबर 2025 को 3 साल पूरे हो रहे हैं । इस घटना की तीसरी बरसी पर कल 18 सितम्बर को नैनीताल में विभिन्न जन संगठनों द्वारा जुलूस प्रदर्शन किया जा रहा है । यह जुलूस पूर्वान्ह 11 बजे से मल्लीताल रामलीला स्टेज से तल्लीताल को रवाना होगा ।
नैनीताल के जन संगठनों की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि तीन वर्ष पूर्व “सत्ता और पैसे की हनक में पगलाए अपराधियों ने पहाड़ की एक गरीब बेटी का शोषण कर निर्मम हत्या कर दी और पुरज़ोर कोशिश की वे साफ़ बच निकलें, लेकिन अभियोजन पक्ष की मेहनत और जनता के दबाब से अपराधियों को सजा मिली। अपर जिला अदालत के द्वारा अपराधियों को दंड दिया गया है, मगर वह पर्याप्त नहीं है। मामला अब उच्च न्यायालय, नैनीताल में है।
बताया गया है कि 18 सितंबर को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से लोग नैनीताल आकर एक वृहद प्रदर्शन करेंगे । जिससे पुलिस ,शासन प्रशासन को यह संदेश जाये कि हम इस दरिंदगी को भूले नहीं हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और संरक्षण प्राप्त इन अपराधियों को अधिकतम सजा मिले।
उन्होंने इस प्रदर्शन में जनमानस से बढ़चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है ।



