नैनीताल । एक शोध छात्रा द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर के बायोटेक विभाग के एक प्रोफेसर पर लगाये गये गम्भीर आरोप की जाँच का मामला तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार को नगर के भाजपाईयों समेत विभिन्न संगठनों के लोगों ने परिसर निदेशक कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर निदेशक का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने व एचओडी व शिक्षक को हटाने की मांग की। लोग कार्रवाई को लेकर निदेशक कार्यालय प्रांगण में ही धरने पर बैठ गये। भाजपा मंडल मनोज भट्ट ने शिक्षक पर शोध छात्रा की ओर से लगाए गये आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। शिकायत को एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिसर के अधिकारियों द्वारा प्रकरण को दबाने की कोशिश की जा रही है। एचओडी व शिक्षक को हटाया जाय। यहां भावना मेहरा, मनोज भट्ट, कमला आर्या, मीना बिष्ट, धन सिंह राणा, भुवन भट्ट, पंकज जोशी, विनीत जोशी, आशू पाठक, भुवन जोशी, दुर्गा दत्त पलड़िया, देवेंद्र फर्त्याल, रवि कुमार, कमलेश रावत, पंकज उप्रेती, मोहित श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण भट्ट व प्रकाश आर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।