पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।

उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु एक माह के भीतर जगह चिन्हित करने के हाईकोर्ट के ताजा फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने असहमति जताई है । उन्होंने इस सम्बंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और इस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है ।

ALSO READ:  दुःखद सूचना-: भाजपा नैनीताल नगर उपाध्यक्ष लालसिंह बिष्ट के छोटे भाई का आकस्मिक निधन । भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक जताया ।

श्री कोश्यारी ने कहा कि सरकारी विभाग व संस्थान सरकार द्वारा काफी सोच विचार के साथ खोले होते हैं । जिनके स्थान्तरण के लिये कोर्ट का आदेश उचित नहीं जान पड़ता । इसके अलावा संवैधानिक संस्था के लिये जनमत संग्रह कराना भी उचित नहीं है । इससे असंतोष की भावना बढ़ेगी ।

ALSO READ:  डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शिल्पकार सभा ने किया भावपूर्ण स्मरण ।

उन्होंने गौलापार को हाईकोर्ट के लिये उचित स्थान बताया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page