नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को हिंदी पखवाड़ा के मौके पर गोष्ठी आयोजित कर न्यायिक कार्य मे हिंदी भाषा लागू करने की मांग की गई ।
इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस को पखवाड़े के रूप में मनाया गया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा हिन्दी भाषा को उच्च न्यायायल में भी लागू किये जाने हेतु अपने विचार रखे तथा हिन्दी भाषा को न्यायिक क्षेत्र में पूर्ण रूप से लागू किये जाने वाले प्रस्ताव को राज्य सरकार, केन्द्र सरकार तथा मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड को भेजे जाने की बात कही ।
इस विचार गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव हाईकोर्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ० एम० एस० पाल, पुष्पा जोशी, जी० एस० संधू, रजत मित्तल, मधु नेगी सामन्त, भुवनेश जोशी, कुन्दन सिंह, दीप जोशी, योगेश पचौलिया, डी०सी०एस०रावत, जयवर्धन काण्डपाल, सुहास रतन जोशी, संजय भट्ट, सैय्यद नदीम खुर्शीद, प्रभाकर जोशी, बी०डी०पाण्डे, भूपेन्द्र सिंह कोरंगा, दीपा आर्या, मीना बिष्ट आदि कई अधिक्तागण उपस्थित रहे।


