नैनीताल । जिला पंचायत नैनीताल के अभियंता दलीप सिंह नेगी मंगलवार को अपनी 33 वर्षों की सेवाओं की बाद सेवानिवृत्त हो गए । उन्हें आज जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी । इससे पूर्व 25 सितम्बर को हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल,उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट सहित समस्त बोर्ड ने उन्हें विदाई दी थी ।
मंगलवार को अभियंता दलीप सिंह नेगी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में वक्ताओं ने उनके सेवाओं व कार्यप्रणाली की सराहना की । बताया गया कि सेवा अवधि में उनका नैनीताल से कई बार स्थान्तरण हुआ लेकिन उनकी कार्य कुशलता के कारण जन प्रतिनिधियों की मांग पर शासन ने उनका स्थान्तरण वापस लिया था और उन्होंने हमेशा नैनीताल में ही सेवाएं दी ।

अपने सम्बोधन में अभियंता दलीप सिंह नेगी अपने सेवाकाल में अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार जताया ।
अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार विश्नोई ने अभियंता दलीप सिंह नेगी की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की है ।
विदाई समारोह में कर अधिकारी विजय बिष्ट, लेखाकार श्री भौर्याल,कर निरीक्षक चंद्रपाल सिंह बिष्ट,दीपक उपाध्याय,अवर अभियंता रमेश आर्य,नीतू सिंह, दीपा मटियाली,रितु रावत,भाजपा नेता हरीश भट्ट, अधिवक्ता राजेन्द्र परगाईं, ठेकेदार जगदीश शर्मा सहित जिला पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे ।