भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने डी जी पी, से की तत्काल कार्यवाही की मांग ।

नैनीताल । एक विधवा महिला द्वारा सत्ता पक्ष के एक नेता पर सरकारी नौकरी देने के नाम पर शारीरिक शोषण  करने के सम्बंध में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया गया शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है । यह मामला लालकुआं क्षेत्र का है । एस एस पी, ऑफिस में यह शिकायती पत्र 31 अगस्त को रिसीव हुआ है । इस मामले में कांग्रेस ने पुलिस व सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए लालकुआं में सरकार का पुतला दहन किया है ।

ALSO READ:  राजकीय शिक्षक संघ को मिली कामयाबी । शासन ने स्थगित कराई प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा ।

पीड़ित महिला जो लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र की रहने वाली है,ने एस एस पी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वह 2020 में उक्त नेता के ऑफिस में रोजगार के लिये गई और उसे मजदूरी में रख लिया गया । बाद में उक्त नेता ने एक दिन उसे अपने ऑफिस बुलाया और सरकारी नौकरी का झांसा दिया । 10 नवम्बर 2021 को उसे काठगोदाम में बुलाते हुए कहा कि वहां कुछ लोग आने वाले हैं जो नियुक्ति पत्र देंगे । इस आधार पर वह काठगोदाम आई तो उसे काठगोदाम चौराहे स्थित होटल में बुलाया गया । जहां उक्त नेता अकेले थे और उन्होंने जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये । 26 दिसम्बर 2021 को उसे ब्लैकमेल कर पुनः इसी होटल में बुलाया गया और  पुनः जबरन दुराचार किया गया ।

ALSO READ:  अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ी से गिरे मलवे में दबे दो वाहन । एक आवासीय घर में भी घुसा मलवा ।

महिला के अनुसार वह लोक लाज के कारण चुप रही । लेकिन उक्त नेता द्वारा उसे बार बार ब्लैकमेल किया गया और अब मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है । महिला के 12 साल व 5 साल के दो बच्चे हैं ।

इधर भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने इस मामले की जानकारी डी जी पी, को देकर कार्यवाही की मांग की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page