नैनीताल। ब्लड डोनेशन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य, राज्य आंदोलनकारी और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने वाले कुंदन नेगी का असामयिक निधन हो गया। वह कुछ समय से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे और आज उन्होंने दिल्ली स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांसे ली। उनके निधन की खबर से राज्य आंदोलनकारी समेत तमाम शहरवासी शोकाकुल हैं । बताया गया है कि 15 अक्टूबर रविवार को उन्हें बी डी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया । उन्हें गॉल ब्लैडर की पथरी के साथ ही पीलिया की शिकायत थी । जिस कारण उन्हें कल ही हायर सेंटर रेफर कर दिया था । उन्हें रात में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया और आज सुबह दिल्ली के लिए रेफर किया गया । उनके साथ उनकी पत्नी, पुत्र अन्य लोग थे । उनकी शव यात्रा मंगलवार सुबह 9.30 बजे हल्द्वानी स्थित उनके आवास से रानीबाग को निकलेगी ।
कुंदन नेगी शहर के सभी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते थे। वे राज्य आंदोलन के दौरान 1990 में मिर्जापुर जेल में रहे । वह बीडी पांडे अस्पताल के ब्लड बैंक में निशुल्क मरीजों की सेवा करते थे। कई बार मरीजों को रक्तदान करने के साथ ही उनका उपचार दिलाने तक उनकी अग्रणी भूमिका रहती थी। उनके निधन पर रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, संजीव आर्य, पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, रामसेवक सभा अध्यक्ष मनोज साह, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, श्याम नारायण, जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, डॉ. सरस्वती खेतवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,अरविंद पडियार, मोहित साह,कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कड़वाल, कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष गणेश बिष्ट, राजीव लोचन साह, प्रकाश पांडे, पान सिंह सिजवाली, मनमोहन कनवाल, दीवान सिंह,इंदर नेगी, महेश जोशी,हरेंद्र सिंह, नवीन जोशी, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी ,त्रिभुवन फर्त्याल, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह,बी डी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों व समस्त स्टॉफ समेत तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है। वे वर्तमान में मल्लीताल चीना बाबा चौराहे के निकट अपने परिवार के साथ रहते थे ।