नैनीताल । नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की रविवार को गोवर्धन हॉल में हुई आम सभा में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक को निजी हाथों में सौंपने का कड़ा विरोध करते हुए इसके खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया ।
एन बी एस ए की आम सभा के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा कोर्डिनेशन कमेटी के सचिव जनक रावल व विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रजनीश गुप्ता थे । उन्होंने नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन द्वारा बैंक को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में किये जाने वाले संघर्ष में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया तथा नैनीताल बैंक कर्मियों व बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा के किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है ।
नैनीताल बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के संयोजक प्रवीण साह ने अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक स्टॉफ एसोसिएशन हमेशा से बैंक के कर्मचारियों व ग्राहकों के हितों के लिये संघर्ष करता रहा है । किंतु वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक के अपने शेयर निजी क्षेत्र में बेचे जाने का निर्णय लिया है । बैंक ऑफ बड़ौदा के इस निर्णय से कर्मचारियों व ग्राहकों में अपने भविष्य के प्रति आशंकाएं पनप रही हैं । जिससे बैंक के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।
आम सभा का संचालन हेमंत बिष्ट व शैलेन्द्र नेगी ने किया । सभा को मुकेश पन्त,रजत साह,निर्मल जोशी,अनुराग,रामप्रकाश सुयाल,विपिन कुमार,सौरभ शर्मा,अजय बिष्ट, मोनू, सुधीर,धर्मा सिंह आदि ने अपने विचार रखे ।