नैनीताल । तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज सिंह राणा ने शनिवार की शाम ठंडी सड़क में झील में कूदने का प्रयास कर रहे दसवीं के छात्र को बचाकर उसे परिजनों को सौंपा दिया । यह छात्र अपने पिता की डांठ से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाने की फिराक में था ।
चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज सिंह राणा के अनुसार शनिवार की शायं सवा आठ बजे उन्हें ठंडी सड़क से गुजर रहे लोगों ने सूचना दी कि जी आई सी का एक छात्र स्कूल ड्रेस व बैग में पाषाण देवी मंदिर के निकट चबूतरे के समीप से झील में कूदने का प्रयास कर रहा है । ये राहगीर, छात्र की हरकत देखकर वहां खड़े हो गए । सूचना मिलते ही चीता मोबाइल प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्र को पकड़ कर थाने ले गए । पूछताछ में इस किशोर ने बताया कि वह जी आई सी में दसवीं का छात्र है । उसके पिता एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय में सेवारत हैं और हमेशा पढ़ाई के लिये प्रेशर बनाये रखते हैं । शनिवार को वह स्कूल से ट्यूशन नहीं गया तो ट्यूशन टीचर ने इसकी शिकायत घर में पिता से कर दी । जिस पर पिता ने फोन पर ही बुरी तरह डांठ दिया । जिससे तनाव में आकर वह आत्मघाती कदम उठाने जा रहा था । किशोर से पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़के के पिता को थाने बुलाया और दोनों को समझाकर घर भेज दिया । छात्र के पिता ने चीता मोबाइल प्रभारी व ठंडी सड़क से पुलिस को सूचना देने वाले राहगीरों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।