नैनीताल । कोटाबाग ब्लाक के तत्ला
बगड़ गांव में शुक्रवार की शाम को घर के पास ही खेत में काम कर रही एक
छात्रा को घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसे अपना निवाला बना लिया। गांव में
पहली मर्तबा हुई घटना से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बना हुआ
है,फिलहाल खबर लिखे जाने तक छात्रा का शव बरामद नहीं हुआ है,ग्रामीणों के
साथ ही वन विभाग कर्मी शव बरामद करने में जुट गए हैं।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह बिष्ट ने दूरभाष पर बताया कि
ग्राम तल्ला बगड़ निवासी गोधन सिंह मेहरा की पुत्री सुमन मेहरा (22) जो
नैनीताल डिग्री कालेज में एमए में पढ़ती है वह शाम के वक्त करीब पांच से
लेकर 6 बजे के मध्य घर के समीप ही स्थित खेत में काम करने गयी थी कि इस
दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसे अपना निवाला बना दिया। उन्होंने
बताया कि घर वालों के साथ ही ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की तो उसका
पता नहीं चला उसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गयी,फिलहाल सुमन
मेहरा का शव बरामद नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि मौके पर वन विभाग
के साथ ही ग्रामीण जन फिलहाल शव को ढूढने में लगे हुए हैं। बिष्ट के
मुताबिक क्षेत्र में जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से जनता काफी परेशान
है। बिष्ट ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है
ताकि अन्य लोगों को राहत मिल सके।