नैनीताल । सेंट जोजफ कॉलेज नैनीताल द्वारा “मॉडल यूनाइटेड नेशन” विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई । जिसमें नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के अलावा अन्य शहरों के 11 टीमों के 280 बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रतिभागी का पुरुष्कार मिला ।

   इस वर्कशॉप का 9 अप्रैल को सेंट जोजफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हैकटो पिंटो ने शुरुआत की जिसका 10 अप्रैल को समापन हुआ। वर्कशॉप में एम एल साह बाल विद्या मंदिर,लौंगभ्यु पब्लिक स्कूल,बिड़ला विद्या मंदिर,ऑल सेंट्स कॉलेज कॉलेज,रुद्रपुर,बिलासपुर, बड़ौदा गुजरात की 11 टीमों ने भाग लिया ।
  वर्कशॉप में भाषण,पत्र,प्रश्नोत्तरी,वाद-विवाद,फोटोग्राफी,पत्रकारिता, लेखन सहित कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई ।
    इस वर्कशॉप में एम एल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रतिभागी का पुरुष्कार दिया गया । जिसमें विद्यालय की छात्रा अनुप्रिया कुशवाहा,नन्दिनी कटियार, साक्षी साह,राफिया रफत,चैतन्या जोशी,वसुंधरा बिष्ट,गरिमा पटवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । एम एल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राओं के इस प्रदर्शन की विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपमा साह व अन्य ने सराहना की है ।
  वर्कशॉप को सफल बनाने में हर्ष नागपाल,श्रेयस,मौलिक सनवाल,मौलिक अधिकारी,शिवम अधिकारी सहित निर्णायकों व छात्र छात्राओं,शिक्षकों की अहम भूमिका रही ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page