नैनीताल । तल्लीताल बस अड्डे का स्वामित्व पूर्ववत परिवहन निगम को सौंपने की मांग को लेकर रोडवेज के विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तल्लीताल गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । मोर्चा ने परिवहन निगम की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं ।

शुक्रवार को रोडवेज के कर्मचारी, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तल्लीताल गांधी पार्क में एकत्र हुए । कर्मचारियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । वक्ताओं ने कहा कि बस अड्डे का कुमाउनी शैली में सौंदर्यीकरण के नाम पर प्रशासन ने लिया और तब लिखित में आश्वासन दिया गया था कि सौंदर्यीकरण के बाद इसे निगम को दिया जाएगा । लेकिन अब प्रशासन ने इसे निगम को देने के बजाय अन्य संस्थाओं व विभागों को दे दिया है । उन्होंने तत्काल बस अड्डे को परिवहन निगम को सौंपने की मांग की ।

ALSO READ:  इस व्यक्ति की मर गई मानवीय संवेदना । बस दुर्घटना पर फेशबुक पोस्ट में लिखा हैप्पी दीवाली ।

आंदोलन में स्थानीय उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों , व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनता द्वारा भी समर्थन दिया गया । जिनमें रईस अहमद,दिनेश उपाध्याय, बलियानाला संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी शामिल रहे ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ ओर आयोजित विविध कार्यक्रम शुरू । खेल गतिविधियों में बढ़चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं अधिवक्ता ।

सभा की अध्यक्षता रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की सचिव लीला बोरा द्वारा की गई व संचालन एल डी पालीवाल ने किया ।
इस मौके पर आन सिंह जीना, कमल पपने, मुकेश वर्मा, राम प्रीत या , नवनीत कपिल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, ललित पांडे,जगदीश कांडपाल, श्याम सिंह शाही, शंकर सिंह, जोगिंदर सिंह,सतनाम सिंह, गोपेश्वर श्रीवास्तव, मनिंदर गाबा,नवीन ईटनी , रचना बिष्ट,रूप किशोर, दिनेश दुमका, हेम बेलवाल, अखिलेश जोशी, टीका सिंह मेहरा, दीपक कुमार,डी एल साह, हरेन्द्र सिह बिष्ट,
अरुण सिंह , प्रीतम दास, नरेश पाल, मो शमीम सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारी उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page