गुलदार को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे में किया चक्का जाम ।
नैनीताल । कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों में इन गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं । घर के आंगन तक गुलदारों की पहुंच का एक कारण चारों तरफ घास व झाड़ियां उगना भी है ।
विगत दिवस गुलदार ने भिकियासैंण के निकटवर्ती गांव दनपौ में एक महिला सहित तीन लोगों को घायल कर दिया । जिन्हें पी एच सी भतरौजखान में भर्ती कराया गया । ग्रामीणों के अनुसार गांव की 48 वर्षीय महिला ममता रावत घर के पास ही घास काट रही थी । तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया । आसपास घास काट रही महिलाओं व अन्य लोगों जे शोर मचाने पर गुलदार भाग किया । इस हमले में महिला घायल हुई है ।
इसके कुछ ही देर बाद थोड़ी दूरी में खेत में काम कर रहे महेश नैनवाल उम्र 45 वर्ष पर गुलदार ने हमला किया । उन्हें भी आसपास मौजूद लोगों ने बमुशिकल बचाया ।
इसी दौरान अपने यजमान के वहां से श्राद्ध कर लौट रहे नौघर निवासी पुरोहित प्रदीप कुमार पर गुलदार ने हमला कर दिया । उन्हें भी ग्रामीणों ने बचा लिया । एक साथ गुलदार द्वारा तीन लोगों पर हमला करने से यहां के ग्रामीणों में भय का माहौल है । लोगों के इस गुलदार के आदमखोर होने का खतरा सता रहा है ।
ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग को लेकर भतरौज खान- रामनगर नेशनल हाईवे में कुछ देर के लिये चक्का जाम भी किया । जिसकी सूचना पर तहसीलदार निशा रानी व थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने का आश्वासन दिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया ।
इधर बेतालघाट के च्यूनी गाँव में गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया । यह बच्ची भतरौज खान से अपने ननिहाल च्यूनी आई हुई थी । म गुलदार के हमले में यह बच्ची गिर गई और आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने से गुलदार भाग गया । घायल बच्ची का भतरौज खान में इलाज कराया गया ।
भीमताल के चनौती,खड़की,शिलौटी पांडे आदि गांवों में भी गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं ।
गौलापार के एक गांव में गुलदार का घर के आंगन में टहलते हुए वीडियो सी सी टी वी में कैद हुआ है ।
उधर टनकपुर चंपावत हाइवे में गुलदार के आतंक से लोगों ने दुपहिया वाहनों से सफर करना बंद कर दिया ।
अल्मोड़ा के पाली गुणादित्य,तड़कोट,कसेड़मन्या आदि गांवों में गुलदार अब तक दर्जन भर मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है ।