गुलदार को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे में किया चक्का जाम ।

नैनीताल । कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों में इन गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं । घर के आंगन तक गुलदारों की पहुंच का एक कारण चारों तरफ घास व झाड़ियां उगना भी है ।

विगत दिवस गुलदार ने भिकियासैंण के निकटवर्ती गांव दनपौ में एक महिला सहित तीन लोगों को घायल कर दिया । जिन्हें पी एच सी भतरौजखान में भर्ती कराया गया । ग्रामीणों के अनुसार गांव की 48 वर्षीय महिला ममता रावत घर के पास ही घास काट रही थी । तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया । आसपास घास काट रही महिलाओं व अन्य लोगों जे शोर मचाने पर गुलदार भाग किया । इस हमले में महिला घायल हुई है ।

इसके कुछ ही देर बाद थोड़ी दूरी में खेत में काम कर रहे महेश नैनवाल उम्र 45 वर्ष पर गुलदार ने हमला किया । उन्हें भी आसपास मौजूद लोगों ने बमुशिकल बचाया ।

ALSO READ:  क्षेत्र पंचायत भीमताल की नव निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक शांतिपूर्ण सम्पन्न।

इसी दौरान अपने यजमान के वहां से श्राद्ध कर लौट रहे नौघर निवासी पुरोहित प्रदीप कुमार पर गुलदार ने हमला कर दिया । उन्हें भी ग्रामीणों ने बचा लिया । एक साथ गुलदार द्वारा तीन लोगों पर हमला करने से यहां के ग्रामीणों में भय का माहौल है । लोगों के इस गुलदार के आदमखोर होने का खतरा सता रहा है ।

ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग को लेकर भतरौज खान- रामनगर नेशनल हाईवे में कुछ देर के लिये चक्का जाम भी किया । जिसकी सूचना पर तहसीलदार निशा रानी व थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने का आश्वासन दिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया ।

ALSO READ:  सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता में दिव्यांशी, सूर्यांश, हर्ष एवं नेहा ने बाजी मारी ।

इधर बेतालघाट के च्यूनी गाँव में गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया । यह बच्ची भतरौज खान से अपने ननिहाल च्यूनी आई हुई थी । म गुलदार के हमले में यह बच्ची गिर गई और आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने से गुलदार भाग गया । घायल बच्ची का भतरौज खान में इलाज कराया गया ।

भीमताल के चनौती,खड़की,शिलौटी पांडे आदि गांवों में भी गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं ।

गौलापार के एक गांव में गुलदार का घर के आंगन में टहलते हुए वीडियो सी सी टी वी में कैद हुआ है ।

उधर टनकपुर चंपावत हाइवे में गुलदार के आतंक से लोगों ने दुपहिया वाहनों से सफर करना बंद कर दिया ।

अल्मोड़ा के पाली गुणादित्य,तड़कोट,कसेड़मन्या आदि गांवों  में गुलदार अब तक दर्जन भर मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है ।

 

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page