नैनीताल। तल्लीताल बाजार में कंबल लपेटकर घरों में तांक झांक करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है । आरोपी नशेड़ी निकला ।
विगत दिनों तल्लीताल में संदिग्ध अवस्था एक व्यक्ति के घर में घुसने की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । घर में मौजूद महिला के शोर मचाने के बाद कंबल लपेटा व्यक्ति भाग गया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की और करीब 2 हफ़्तों की खोजबीन के बाद पुलिस ने तल्लीताल बाजार के घर में ताका झांकी करने वाली व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ करने पर नकाबपोश व्यक्ति नशेड़ी निकला । जिसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया। इस बीच शिकायतकर्ता को जब पता चला उपरोक्त व्यक्ति नशेड़ी है तो उसने भी कानूनी कार्यवाही से मना कर दिया और नशेड़ी ने माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात कही । जिसे मांफ कर दिया गया ।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति का नाम आदित्य है जो राजभवन वार्ड का रहने वाला है । नशे का आदी होने के चलते उसने ऐसा कदम उठाया जिस पर पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में व्यक्ति का चालान व लिखित माफीनामे के बाद उसे छोड़ दिया।