नैनीताल । मल्लीताल बाजार में ‘आज्ञाज’, नाम से कपड़ों का नया शो रूम खुला है । जिसका नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने शुभारम्भ किया।
शो रूम के उदघाटन समारोह में प्रतिष्ठान स्वामी सरदार रवैल सिंह आनन्द, डी एस आनन्द, अमन दीप आनन्द के अलावा पारिवारिक सदस्य व बड़ी संख्या में व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रतिष्ठान स्वामी रवैल सिंह आनन्द ने बताया कि इस शोरूम में बच्चों, युवाओं के साथ ही महिलाओं के लिए वस्त्रों की रेंज उपलब्ध रहेगी।