नैनीताल । बेतालघाट की अमेल जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रदीप पन्त महज 8 मतों से आगे रहे । जिसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी तरुण शर्मा ने पुनर्मतगणना की मांग की । जिसके बाद वहां पुनर्मतगणना की जा रही है ।
बेतालघाट से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदीप पन्त केवल 8 मतों से जीते थे । जिसके बाद चुनावी माहौल में तब्दीली आई है और दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव की स्थिति है । यहां अभी पुनर्मतगणना जारी है ।