नैनीताल। कुमांऊ विश्विविद्यालय प्रशासन की ओर से 27 सितंबर को चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए किस्मत अजमाने जा रहे छात्र नेताओं ने चुनाव प्रचार भी शुरु कर दिया है।
एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तनिष्क मेहरा ने परिसर में रैली का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष प्रत्याशी और सर्मथकों ने छात्रों के साथ संपर्क कर चुनावी मुद्दों पर व परिसर कर समस्याओं पर वार्ता की। अभी तक परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी तनिष्क मेहरा व करन सती के नाम सामने आ रहे हैं ।
जबकि सचिव के लिए आयुष आर्या व उपाध्यक्ष के लिए दिनेश चंद्रा व शशांक भंडारी जबकि उपसचिव के लिए नितांत पंत व कोषाध्यक्ष के लिए शिवेश कुमार जबकि छात्रा उपाध्यक्ष हेतु तनिषा जोशी, पलक बिष्ट और प्राची नेगी ने नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं।
इसके साथ ही सांस्कृतिक सचिव के लिए भावेश विश्वकर्मा का नाम सामने आ रहा है। छात्र संघ चुनाव में केवल एक हप्ता ही शेष बचा है,जिसे देखते हुए छात्रनेताओं ने परिसर में छात्रों को अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।


