नैनीताल । मल्लीताल गोपाला सदन निवासी जानकी बिष्ट को “उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न”पुरुष्कार मिला है । जिसमें उन्हें एक लाख रुपये नकद पुरुष्कार भी मिला । यह सम्मान विगत दिवस देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक समारोह में प्रदान किया गया ।
प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा यह सम्मान हस्तशिल्प,हथकरघा शिल्पी व बुनकरों को प्रदान किया जाता है । इस क्रम में राज्य के 11 हस्तशिल्पियों को यह सम्मान दिया गया ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकी बिष्ट द्वारा ऐपण के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अन्य महिलाओं के लिये प्रेणास्रोत बताया । समारोह में मौजूद नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने भी जानकी बिष्ट की जीवटता की सराहना की ।
समारोह में विभाग के राज्यमंत्री, सचिव व अन्य लोग भी मौजूद थे ।
इधर जानकी बिष्ट ने बताया कि वह 2020 से ऐपण के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं । उनके ऐपण की प्रदर्शनी देश के कई शहरों में प्रदर्शित हो चुकी है । उनका बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह भी है । जिसमें कई अन्य महिलाएं भी जुड़ी हैं । उनके पति शिरीष कुमार अधिवक्ता हैं ।
जानकी बिष्ट की इस उपलब्धि पर शहर के कई संगठनों ने उन्हें बधाई दी है । यश महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता पांडे,कोषाध्यक्ष दीप्ति जोशी,सचिव आशा थापा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा रावत आदि ने भी जानकी बिष्ट को यह सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त की है ।



