नैनीताल ।कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर ललित तिवारी लिनियन सोसायटी लंदन के फेलो एफ एल एस चुने गए है ।19 अक्टूबर को हुई इस प्रक्रिया के संपन्न होने पर वो फेलो बनाए गए तथा प्रमाण पत्र जारी किया गया है ।कार्ल वन लिनेअस के नाम पर बनी सोसायटी 1788 में बनी जो वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक शोध को बढ़ावा देती है ।

 

सोसायटी का उद्देश्य प्रकृति को समझना ,मूल्य देना तथा संरक्षण है। सोसायटी प्रकृति विज्ञान को बढ़ावा देती है जो संयुक्त राष्ट्र के साथ संरक्षण सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास पर कार्यरत है।

ALSO READ:  राष्ट्रपति की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को लेकर राज्यपाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक । राष्ट्रपति के भ्रमण को दिव्यता और भव्यता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तैयारियों के निर्देश ।

 

 

प्रो ललित तिवारी इससे पहले इंडियन बोटानिकल सोसायटी के फेलो है तथा उत्तराखंड रत्न सहित राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार गवर्नर से प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके है । डॉक्टर वाई पी एस पांगते पुरस्कार ,टीचर ऑफ द ईयर 2021एवं बेस्ट डायरेक्टर 2022 का पुरुस्कार मुख्यमंत्री के हाथो पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है ।

 

डॉक्टर तिवारी को डॉक्टर रायजादा मेडल 2020 भी मिल चुका है। प्रो ललित तिवारी पूर्व में शोध निदेशक , ओ एस डी, कार्यक्रम समन्वयक एन एस एस,कोऑर्डिनेटर आई पी आर सेल ,अध्यक्ष कूटा सहित डिप्टी कंट्रोलर भी रह चुके है ।

ALSO READ:  चोरी के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घण्टों के भीतर किया गिरफ्तार ।

 

उनके 177 शोध पत्र राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके है । 20 बुक चैप्टर सहित 41शोधार्थी उनके निर्देशन एवं सह निर्देशन में पी एच डी कर चुके है । 100 पॉपलर आर्टिकल सहित 12फ्लोरा पुस्तके तथा 4 संपादित पुस्तके तथा उत्तराखंड संस्कृति पर 10 पुस्तके संपादित कर चुके है । दर्जनों व्याख्यान भी डॉक्टर तिवारी दे चुके है । कई रक्त दान शिविर तथा पौधारोपण कर्यक्रेम करा चुके है ।एक दर्जन से ज्यादा शोध पर्योजनाओ को संपादित भी कर चुके है।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page