सुगम से दुर्गम,दुर्गम से सुगम व अनिवार्य स्थान्तरण ।
नैनीताल । अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमाऊँ लीलाधर व्यास ने शुक्रवार को करीब 6 दर्जन से अधिक वरिष्ठ सहायकों व कनिष्ठ सहायकों के सुगम से दुर्गम,दुर्गम से सुगम व अनिवार्य स्थान्तरण की सूची जारी की है । जिनसे शीघ्र नए तैनाती स्थान पर पदभार ग्रहण करने को कहा गया है ।
स्थान्तरण सूची–: