बागेश्वर । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने गुरुवार को बागेश्वर मुख्यालय के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया।
ए डी ने सीईओ दफ्तर में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। डायट में शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कई गुरुमंत्र दिये।

ए डी ने जीजीआईसी बागेश्वर में कक्षा कक्षों में जाकर बिषय आधारित प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें ताकि विधालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो सके। अपर निदेशक ने जीआईसी बागेश्वर व हाईस्कूल आरे को भी देखा। बच्चों से संवाद स्थापित किया। स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही।
ए डी ने कार्मिकों से समयानुसार शासकीय कार्यों का निष्पादन करने को निर्देशित किया। निपुण भारत के अन्तर्गत ए डी ने डायट बागेश्वर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक पर शिक्षकों को सम्बोधित किया। स्कूली शिक्षा के प्रति सभी से सजग रहने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला एल एम उपाध्याय आदि मौजूद थे।


