निर्देश–: छात्र छात्राओं की अपार आई डी,शीघ्र बनाने के निर्देश ।
नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ, अम्बा दत्त बलौदी ने गुरुवार को हवालबाग ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया । साथ ही शिक्षा भवन अल्मोड़ा का भी जायजा लिया ।
इस निरीक्षण के दौरान श्री बलौदी ने राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग, राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार आदि का औचक निरीक्षण किया और कक्षा कक्षों में जाकर पठन पाठन का जायजा लिया ।
उन्होंने प्रधानाचार्यों से सभी छात्र छात्राओं के अपार आई डी,बनाने को कहा । अपार आई डी में छात्र छात्राओं का समस्त डाटा उपलब्ध होता है । इसके अलावा उन्होंने विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए ।
अल्मोड़ा शिक्षा भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से विभागीय लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।
उनके साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अत्रेय सयाना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर भैसोड़ा,जगमोहन रौतेला, मोहित पांडे आदि शामिल थे ।