नैनीताल ।

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज खैरना में प्रतिभाग किया।

इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षायें सम्पादित किये जाने हेतु कई जानकारियां दी। अपर निदेशक ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की बैठक भी ली।

इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से बच्चों के शैक्षिक अधिगम स्तर को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये।

ALSO READ:  पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार । मुकदमा दर्ज ।

अपर निदेशक ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा छात्र/छात्राओं को दी गयी जानकारियों को ध्यान पूर्वक मनन करने को कहा। इस दौरान वचुअल स्टुडियो से प्रसारित कार्यक्रम को स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के बीच अपर निदेशक द्वारा भी सुना गया। उन्होंने कहा प्रत्येक छात्र/छात्रायें तनावमुक्त होकर परीक्षाओं में बैठे। उन्होंने कहा परीक्षा से पूर्व प्राप्त समय में प्रश्नों का अच्छे से अध्ययन करके तभी प्रश्नपत्र को आरम्भ करें।

 

ए०डी० ने विद्यालय के जर्जर भवन का तत्काल प्रस्ताव जनपदीय अधिकारियों को प्रेषित किये जाने के निर्देश भी दिये। विद्यालय में सहायक अध्यापक एल०टी० के पदों पर सभी शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि प्रवक्ता के 06 पद रिक्त चल रहे हैं। जिनमें से 05 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि  चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा रिक्त पदों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। विद्यालय में वर्तमान में 236 बच्चें अध्ययनरत है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी साथ थे।

ALSO READ:  ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की मासिक बैठक । कॉन्फ्रेंस की सक्रिय सदस्य डॉ. सरस्वती खेतवाल के नगर पालिकाध्यक्ष व गजाला कमाल के दूसरी बार सभासद बनने पर हुआ स्वागत ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page