नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने सोमवार को अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी व भैंसियाछाना ब्लॉक के कई इंटर कॉलेजों के औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया ।
अपर निदेशक श्री बलोदी ने आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला, राजकीय इंटर कॉलेज गरुडाबांज, राजकीय इंटर कॉलेज बोराकून, राजकीय इंटर कॉलेज खेती का निरीक्षण के बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया । उन्होंने प्राथमिक विद्यालय खेती का भी निरीक्षण किया और पठन पाठन का जायजा लिया ।

उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी कार्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों,कर्मचारियों से जुड़े प्रकरणों को अनावश्यक लम्बित न रखने के निर्देश दिए ।
उनके साथ इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, डॉ. ललित पाठक,मोहन सिंह लटवाल आदि शामिल थे ।