नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों के साथ बच्चों के लिये बनाये जा रहे मध्याहन भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की। ए0डी0 ने जीजीआई खुर्पाताल में मध्याहन भोजन कक्ष में जाकर स्कूली बच्चों के लिये तैयार किये गये भोजन का स्वयं परीक्षण किया गया। विद्यालय में बनाये गये मीनू के अनुसार भोजन माताओं द्वारा बच्चों के लिये भट की चुरकानी एवं भिण्डी की सब्जी तथा चावल आदि बनाये गये थे ।  जी०आई०सी० कालाढूंगी में मध्याहन भोजन गैस के चूल्हे के बजाय लकड़ी के चूल्हे में बनाये जाने पर ए0डी0 ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य से तत्काल एल०पी०जी० गैस के माध्यम से मध्याहन भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये।ए०डी० ने जीआईसी मंगोली, जीआईसी० कालाढुंगी, जीजीआईसी रामनगर के अलावा प्राथमिक विद्यालय खुर्पाताल, धनपुर कोटाबाग, गेबुआ कोटाबाग, धमोला में बच्चों के पठन-पाठन की समीक्षा की । उन्होंने बताया इस बीच विद्यालयों में गृहपरीक्षायें एवं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षायें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि जो भी शिक्षक सरकारी कार्य से इधर-उधर भेजे जा रहे हैं। उन्हें बगैर कोई आदेश को नहीं भेजा जाय निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page