रानीखेत ।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल, गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को राजकीय इन्टर कालेज मजखाली (अल्मोड़ा) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर निदेशक ने शिक्षक की भूमिका में छात्र/छात्राओं को पठन-पाठन से सम्बन्धित कई टिप्स दिये। प्रत्येक कक्षा-कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद स्थापित करते हुये सवाल जवाब पूछे।
अपर निदेशक ने विद्यालय में छात्र संख्या पर सन्तोष जाहिर किया। इस विद्यालय वर्तमान में 312 छात्र/छात्रायें पंजीकृत है। इस वर्ष विद्यालय में 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश लिया है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो सके। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन हेतु कडे मेहनत किये जाने की नसीहत दी। इस दौरान उनके द्वारा मध्याहन भोजन का परीक्षण किया। मीनू के अनुसार स्कूली बच्चों को स्वच्छ तथा अच्छा भोजन दिये जाने के निर्देश भी दिये।
अपर निदेशक ने विद्यालय की भौतिक एवं रचनात्मक व्यवस्थाओं पर प्रधानाचार्य की प्रशंसा की। विद्यालय में प्रवक्ता तथा एल०टी० के लगभग सभी शिक्षक कार्यरत हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र टम्टा, वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।