एक विद्यालय में शिक्षक नदारद । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व भोजन माता करा रही थी स्कूल प्रार्थना ।
नैनीताल । अपर निदेशक प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल अम्बादत्त बलोदी ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनपुर, बैलपड़ाव का औचक निरीक्षण किया।
 निरीक्षण के दौरान सुबह 9.35 बजे तक शिक्षक विद्यालय पहुंचे ही नहीं थे। आगंनबाडी कार्यकर्ती एवं भोजन माता बच्चों को प्रार्थना करा रही थी जिसके चलते ए०डी० ने सम्बन्धित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग से पूरी रिपोर्ट तलब की है।
अपर निदेशक ने बताया प्राथमिक विद्यालय, धनपुर में 52 बच्चें पंजीकृत है। जबकि तीन शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं। जिसमें एक शिक्षक प्रशिक्षण में गये हुये थे। । दो शिक्षक विद्यालय समय पर पहुंचे ही नहीं थे। उन्होंने कहा जनपदीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का औचक निरीक्षण समय-समय पर किये जाने के निर्देश दिये गये है। उसके बावजूद भी विद्यालय समय पर शिक्षकों का नहीं पहुंचना घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्बन्धित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस भेजने के उपरान्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
अपर निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नयागांव, कोटबाग का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में 25 बच्चे पंजीकृत थे। जबकि 02 शिक्षक विद्यालय में अध्यापन कार्य करा रहे थे। उन्होंने प्रधानाध्यापक से विद्यालय में छात्रसंख्या में वृद्धि किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।
ALSO READ:  युकेएसएसएससी से चयनित 1371 सहायक अध्यापकों का नियुक्ति की मांग को लेकर 22 वें दिन भी धरना जारी । राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को भेजा पत्र । परिवार सहित आमरण अनशन की चेतावनी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page