नैनीताल। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के निलंबित होने और पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के वित्तीय अधिकार सीज होने के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर पालिका के कामकाज के संचालन का जिम्मा एसडीएम धारी के एन गोस्वामी को दिया है। जिन्होंने गुरुवार को पालिका में कार्यभार ग्रहण किया। एसडीएम के एन गोस्वामी ने बताया पालिका में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी न होने के चलते वित्तीय कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था साथ ही प्रशासनिक कार्य भी अवरुद्ध हो रहे थे जिनके संचालन के लिए जिलाधिकारी ने उन्हें नामित किया है। उन्होंने आज पालिका के आंदोलनरत कर्मचारियों से वार्ता की और उन्हें दिवाली से पूर्व एक माह का वेतन देने का आश्वासन दिया । जिसके बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था । इस दौरान विधायक सरिता आर्य भी मौजूद थी ।
उल्लेखनीय है कि पालिका अध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पालिका अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए थे। जबकि अधिशासी अधिकारी को जांच होने तक निलंबित कर दिया था। जिसके बाद से नगर पालिका के कामकाज पूरी तरह से ठप थे जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम को पालिका के कामकाज का जिम्मा दिया है