जमीनी विवाद की जांच को लेकर पहुंची पुलिस व एक अधिवक्ता के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । बताया गया है कि लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के घोडानाला में जमीनी विवाद को
लेकर पहुंची थी । पुलिस”जांच के दौरान उपनिरीक्षक मनोज चौधरी और वकील एसडी जोशी के बीच मारपीट हुई और इस मारपीट व झडप” का किसी ने वीडियो बना लिया । उपनिरीक्षक मनोज चौधरी एंव पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई से अधिवक्ता एसडी जोशी घायल हुए । पुलिस ने वकील एसडी जोशी को हिरासत में लिया है । जिन के समर्थन में आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ता व ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने अधिवक्ता एसडी जोशी के खिलाफ एस आई मनोज चौधरी की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने एवं वर्दी फाड़ने व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । जबकि पुलिस के खिलाफ अधिवक्ता एसडी जोशी के पुत्र मनोज जोशी ने तहरीर दी है । पुलिस द्वारा की गई मारपीट को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । बताया गया है कि उपनिरीक्षक मनोज चौधरी के पहले भी शिकायतें हैं ।