(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। भिकियासैंण तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा धारड़ विकास संगठन के तत्वावधान में माँ भगवती चौकी जागरण कार्यक्रम क्लश व शोभा यात्रा व पूजा अर्चना के साथ शुरु हुआ। इस मौके पर भगवती मैया की धूणी से ग्वेल देवता मंदिर हैलीपैड धारड़ तक नगारे – निषाण व छोलियानृत्य गाजे- बाजे व जयकारे व भव्य कलश यात्रा व भगवती की डोली यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर  सुख समृद्धि की कामना की। शनिवार देर रात्रि तक चले जागरण का समापन विशाल भण्डारे व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
हेलीपैड ग्राउन्ड धारड़ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध  लोक गायक शिवदत्त पंत ने लोक कलाकारों के साथ नंदा राजजात यात्रा, नंदा सुनंदा, नाखै कि नथुलि लाल पिछोड़ मां, दैणि है जयै मेरि गंगा भगवती माँ,भगवान राम व माता के नौ स्वरूपों की आकर्षक झांकियों का मनमोहक मंचन कर दर्शकों को भाव विभोर किया,वहीं महिला गायक आशा जोशी कान्डपाल ने भी मेरी नन्दा भगवती तू दैणी है जायै,लाल साडि़मा मां मेंरि दुर्गा माँ, आदि भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बनाया। इसी क्रम में अन्य कलाकारों मे ललित मोहन धौलाखंडी, कृपाल दत्त उप्रेती, चन्दन सौटियाल, देवकी नन्दन कान्डपाल, नीलम तिवारी आदि पहुंचे कलाकारों ने भक्तिमय गायन कर दर्शकों को थिरकने से मजबूर किया। इससे पूर्व ब्लाँक प्रमुख चित्रा का स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से स्वागत किया। सांथ ही सैनिक प्रकोष्ठ संगठन के जिला अध्यक्ष आनन्द सिंह कडा़कोटी सहित कई क्षेत्र के जनप्रतिनियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर पंचायत संगठन अध्यक्ष सुरेश पंत, ब्लाक प्रमुख चित्रा, ग्राम प्रधान मथुरादत्त, प्रधान सिंगाेली मोहन सती, नंदन सिंह रावत, चंदन बिष्ट,के एन पंत, गोपाल रावत, रघुवर बिष्ट, नरेंद्र रौतेला, मोहन पपनै, चंद्रशेखर,नवीन पंत, गिरीश कडा़कोटी, ख्याली दत्त पंत, गोरीशंकर आर्या, मोहन राम बिशन राम, बिसन सिंह बिष्ट, खीम सिंह आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। अन्त में संगठन के अध्यक्ष शिव दत्त पंत ने सभी क्षेत्रीय लोगों व कलाकारों, तथा गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त  किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page