लता दीदी के बाद एक और उस्ताद का निधन –
बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा भर्ती किया गया था।
बप्पी दा पिछले साल कोविड पॉजिटिव हो गए थे। म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग कहा जाता था। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। बप्पी लहरी म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।
69 साल के गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन से हर कोई सदमे में है. बप्पी दा ने मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे लीं.
डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें पिछले एक साल से ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और चेस्ट इन्फेक्शन की समस्या थी. ये बीमारी ही उनकी मौत की वजह बनी. आइए जानते हैं कि आखिर ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया क्या है और इसके क्या लक्षण हैं.
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया क्या है- ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) नींद से संबंधित एक ब्रीदिंग डिसऑर्डर है. इसकी वजह से सोते समय सांस बार-बार रुकती और चलती है. इस बीमारी मे व्यक्ति की सांस नींद में ही रुक जाती है और उसे पता भी नहीं चलता है. नींद में सांस रुकने की ये दिक्कत कुछ सेकंड्स से लेकर 1 मिनट तक हो सकती है.