नैनीताल । नैनीताल जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी सी, ने माँ नयना देवी की पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण लिया है ।

 

   पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से शिष्टाचार भेंट की । साथ ही पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि 23 व 4 नवम्बर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का नैनीताल दौरा सकुशल सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है । बताया कि राष्ट्रपति को राजभवन के 125 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम व कुमाऊँ विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना है । साथ ही वे कैंची धाम भी जाएंगी । इन कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखना अहम जिम्मेदारी है ।
  नए एस एस पी ने कहा कि अपराधों में नियंत्रण रखना, नशे के सौदागरों व साइबर ठगों के प्रति समाज में जागरूकता लाना, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता में रहेगा ।
  मंजूनाथ टी सी 2014 बैच के आई पी एस अधिकारी हैं । वे मूलतः बंगलौर के रहने वाले हैं । उन्होंने एम बी बी एस, की पढ़ाई की है और कुछ समय दिल्ली में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दी । वे एस. पी. चमोली,अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर,हरिद्वार व इन्हीं जिलों में एस एस पी सहित एस पी सतर्कता, मुख्यमंत्री सुरक्षा व अन्य पदों में रह चुके हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page