नैनीताल । पंचायती राज कर्मचारियों द्वारा फंक्शन मर्जर के विरोध में चलाए जा रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन को आज स्थगित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के आश्वासन के पश्चात आज विगत 12 दिन से चले आ रहे कार्य बहिष्कार को आज जनता को हो रही कठिनाइयों को दृष्टिगत करते हुए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के मजबूत होने से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान होती है , परंतु कुछ लोग लगातार षड्यंत्र कर पंचायती राज को कमजोर करने पर करने में तुले हैं जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। शासन द्वारा निर्गत किए गए दो आदेशों के विरुद्ध पंचायती राज मंत्री द्वारा उठाए गए ठोस प्रयासों के प्रति समस्त पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा आभार व्यक्त किया है ।