नैनीताल । उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बाद अब सहकारी समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है । राज्य की करीब 675 सहकारी समितियों के चुनाव 24 व 25 फरवरी को होंगे ।
हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के क्रम में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि सहकारी समितियों के चुनाव के लिये 11 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा । 14 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी । 24 फरवरी को सहकारी समितियों के सदस्यों का व 25 फरवरी को प्रतिनिधियों का चुनाव होगा ।
यहां बता दें कि पिछले माह हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों के चुनाव न कराए जाने पर राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण व सहकारी समिति के निदेशक को कोर्ट में तलब किया था । यह चुनाव लंबे समय से लंबित थे और समितियों में प्रशासक नियुक्त किये गए हैं ।