अगले 03 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 02.09.2025, 06:30 PM बजे से दिनांक 02.09.2025, 09:30 PM बजे तक ) *जनपद* – अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर *यथा* – मुनस्यारी, कोटद्वार, रानीखेत, खटीमा, काशीपुर, डीडीहाट, कपकोट, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, चौखुटिया तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे मध्यम वर्षा/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है।
प्रशासन ने जारी किया अपडेट-:
नैनीताल 2 सितम्बर 2025, सूवि।
*जिले में मंगलवार को लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रशासन रहा अलर्ट*
*जिलाधिकारी वंदना द्वारा हर पल की अपडेट लेते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
*अधिकारियों ने क्षेत्र में रहकर घटना पर रखी पैनी नजर, बंद सड़क मार्गो को खोले जाने हेतु तत्परता से कार्य करते हुए बंद सड़क मार्गो को खोले जाने का कार्य किया गया। साथ ही जिले के मैदानी जल भराव वाले क्षेत्रों का भी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर स्थानीय लोगों को एहतियातन सावधानी बरतने एवं सुरक्षित रहने की अपील की*
*प्रशासन द्वारा पूर्व से ही किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना से तुरंत राहत एवं बचाव हेतु आवश्यक तैयारी की गई थी*
*जिले के सभी तहसील स्तर पर उप जिला अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने खुद फील्ड में रहकर खुलवाए अवरुद्ध मार्ग और क्षेत्रों का निरिक्षण किया*
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार मंगलवार को सभी विभाग अलर्ट मोड में रहे। *लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अनेक सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए, जिन्हें खोले जाने हेतु विभागों के द्वारा तत्परता से कार्य किया गया इस हेतु सभी उप जिला अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सड़क मार्गों का निरिक्षण किया और बंद सड़कों को सड़क निर्माण एजेंसी के माध्यम से खुलवाने का कार्य कराया गया।* इसके साथ ही उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नदी, नाले तटीय क्षेत्रों में हो रहे जल भराव की स्थिति का भी जायजा लिया, तथा सुरक्षा के आवश्यक उपाय कराए गए।
हल्द्वानी नगर अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न नदी, नाले जिनमें जल भराव हो गया था उन्हें जेसीबी मशीन एवं कार्मिकों के माध्यम से खोला गया। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा उप जिला अधिकारी हल्द्वानी के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्तरीय निरिक्षण किया, और बंद नाले एवं गधेरों को खुलवाने का कार्य कराया गया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र में तैनात अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश उन्हें दिए गए। आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी को संबंधित अधिकारी एवं विभागों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु उन्हें निर्देशित किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड सहित जनपद नैनीताल में भी अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए,नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़क मार्ग बंद होने पर कम से कम समय पर उसे खोलने के साथ ही यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तहसीलदारों,राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी थाने और चौकियाँ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के अतिरिक्त उनके भोजन एवं आवास की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेंगे।
किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर: 05942-231178, एवं टॉल फ्री नंबर(1077) पर जानकारी दे सकते हैं।
जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से यात्रा न करने, मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करने और नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाने रखने की अपील जनता से की है।