नैनीताल । जिमखाना व डी एस ए के तत्वाधान में आयोजित 97 वीं अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट टूर्नामेंट  में शनिवार को शीला माउंट नैनीताल व डी डी ए दिल्ली ने अपने मुकाबले जीते ।

      शनिवार को डी एस ए ग्राउंड में पहला मुकाबला एडवोकेट बार स्पोर्ट्स आगरा और डीडीए दिल्ली के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 233 रन बनाये ।जिस में सर्वाधिक निखिल ने नाबाद 121 रन बनाए और कपिल ने 29 रनों का योगदान दिया । आगरा की ओर से अभिषेक, देवाचन ने दो-दो और यश ने एक खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में एडवोकेट बार आगरा की टीम 18.4 ओवर में 46 रन बनाकर आउट हो गई ।  जिसमें देवा ने 12 रन बनाए । डीडीए दिल्ली की ओर से आशीष ने तीन कपिल और योगेश ने दो-दो नितिन और प्रतीक ने एक खिलाड़ी को आउट किया ।  दूसरा मैच शीला माउंट नैनीताल और यूपीएसआरटीसी लखनऊ के मध्य खेला गया ।  जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीएसआरटीसी लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 85 रन बनाये ।जिसमें अर्जुन के 20 और अमर के 17 रन शामिल हैं । शीला माउंट नैनीताल की ओर से सुधीर और समीर ने 3-3 विनीत और ललित ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में शीला माउंट ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें भास्कर बिष्ट ने नॉट आउट 32 और गोपाल ने 24 रनों का योगदान दिया । यूपीएसआरटीसी की ओर से एकमात्र विकेट नितेश ने लिया ।कल प्रतियोगिता के अंतर्गत  पहला मैच आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा और सेवा क्लब रामपुर के मध्य और दूसरा मैच मुरादाबाद और एसपीजे कार्गो दिल्ली के मध्य खेला जाएगा । आज के मैच के निर्णायक मोहम्मद जावेद, गोपाल खेड़ा मोहित बिष्ट, धीरज पांडे रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page