बॉब द्वारा नैनीताल बैंक के शेयर निजी क्षेत्र में बेचने की प्रक्रिया रोकना “ए आई बी ई ए” व नैनीताल बैंक स्टॉफ एसोसिएशन की बड़ी जीत ।

नैनीताल। अखिल भारतीय प्राइवेट सैक्टर बैंक यूनियन की यहां आयोजित हुई दो दिवसीय  बैठक रविवार को सम्पन्न हो गई । बैठक में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री सी एच वेंकटाचलम ने निजी क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों द्वारा कर्मचारी उत्पीड़न के मामलों में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “ए आई बी ई ए” निजी क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के साथ खड़ा है और इन समस्याओं को ए आई बी ई ए, की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा । बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक के शेयर निजी क्षेत्र में बेचने की प्रक्रिया को रोकने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे ए आई बी ई ए और एन बी एस ए, की बड़ी जीत बताया गया ।

ALSO READ:  गीता जयंती (मोक्षदा एकादशी)। मुहूर्त, महत्व एवं कथा । आलेख आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

 

   इस दो द्विवसीय बैठक में एआईबीईए के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड सी. एच. वेंकटाचलम मुख्य अतिथि थे जबकि  संयुक्त सचिव कामरेड रजनीश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्राइवेट सेक्टर बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष के जी यतीन्द्र ने की । बैठक को प्राइवेट सेक्टर बैंक इम्प्लाइज यूनियन के संयोजक अजीत राजू,उपाध्यक्ष मधुसूदन, नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय गुप्ता सहित कई अन्य ने सम्बोधित किया । बैठक का संचालन नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण साह ने किया ।
 बैठक में 11 प्राइवेट बैंक यूनियनों के अध्यक्ष व महामंत्री  ने भी अपने विचार रखे। बैठक में प्राइवेट बैंक सेक्टर के अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष आ रही चुनौतियां व समस्याओं पर गहन मंथन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारियों की भर्ती, पेंशन की समस्या तथा कचारियों के शोषण आदि विषयों पर प्रतिनिधियों ने प्रमुखता से अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में मुख्य रुप से कैथोलिक सीरियन बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी,कर्नाटका बैंक, नैनीताल बैंक, करुर वैश्य बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, रत्नाकर बैंक, तमिलनाडु मर्चेन्टाइल बैंक के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने बैंक की समस्याओं से अवगत कराया।
  बैठक नैनीताल बैंक के कामरेड मुकेश पंत, निर्मल जोशी, रजत शाह, सौरभ शर्मा, अजय बिष्ट, मोनू, सुरेश शुक्ला, गौरव तिवारी, हिमेश परिहार, शैलेंद्र बिष्ट,मोहन बिष्ट, मयंक मलकानी, मोहित मिश्रा, विजय गुप्ता, राजू मिश्रा, महेंद्र बिष्ट,  मोहनीश सिंह, महेश गुप्ता, रमेश राम, धर्म सिंह, राजू राजौरिया आदि उपस्थित रहे। अंत में नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री  प्रवीण साह द्वारा सभी का आभार जताया गया।
   इधर नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने विगत शायं ए आई बी ई ए के राष्ट्रीय महामंत्री  वेंकटाचलम से मुलाकात की।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page