नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में बुधवार को विद्यालय के तरणताल में 14वीं एक्वेटिक मीट सफलता के साथ सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जूनियर, मिडिल तथा सीनियर छात्राओं ने फ्री स्टाइल, बेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाइ स्ट्रोक में 25मी, 50मी व 100मी रेस में तैराकी के जौहर दिखाये। कक्षा 1 व 2 की छात्राओं ने बबलड्रम व लाइफ जेकेट रेस में प्रतिभाग किया। मीट में 8×25 मी रीले रेस व 100मी मेडले रेस मे भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्राओं ने डाईविन्ग में भी अपने जौहर दिखाये।
इस वर्ष कई पुराने रेकॉर्ड भी ध्वस्त हुए। आकांक्षा चतुर्वेदी ने 50 मी बटरफ्लाई स्ट्रोक 46.69सेकंड में पूरी कर आस्था चतुर्वेदी का 52.86 का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 100 मी मेडले रेस में भी आकांक्षा चतुर्वेदी ने 1.50.03 सेकंड्स मे पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया।
एक्वेटिक मीट 2022 में बेस्ट स्विम्मर का अवार्ड सब-जूनियर श्रेणी पवानी कसाना, जूनियर श्रेणी में अनायशा चौधरी, मिडिल श्रेणी मे आकांक्षा चतुर्वेदी को व सीनियर श्रेणी में सौन्या वोहरा को दिया गया। वहीं दुआ स्पेशल अवार्ड से मृणालिका पालीवाल, नंदिनी बिष्ट, भव्यांशी पंत, नव्या सिंह, आर्वी शर्मा व शांभवी सिंह शाही को नवाजा गया। ‘स्विम्मर ऑफ द मीट’ के खिताब से सौन्या वोहरा को नवाजा गया। एक्वेटिक शील्ड मिलमन सदन के नाम रही। द्वितीय स्थान रॉबिंसन सदन व तृतीय स्थान डोरोथी किंग सदन के नाम रहा।
एक्वेटिक मीट के मुख्य अतिथि डी आई जी कुमाऊँ क्षेत्र आई पी एस डॉ निलेश आनंद भरणे ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की व तैराकी के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के छेत्र में ऑल सेंट्स की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा की छात्राओं की प्रतिभा को देख वह स्तब्ध हैं। साथ ही उन्होंने ऑल सेंट्स कॉलेज मे आयोजित इस तैराकी प्रतियोगिता की तुलना अंतराष्ट्रीय स्तर मे आयोजित होने वाले खेलों से की। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस दौरान सेंट मेरीज कॉलेज की प्राधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, वृन्दावन पब्लिक स्कूल के श्री आलोक साह एवं श्रीमती राखी साह, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के श्री भुवन त्रिपाठी,कर्नल हरीश चंद्र शाह, श्री यशपाल रावत, हिलामय होटल के श्री आलोक साह श्रीमती गीता साह, श्रीमती मधु विग, श्री विग, श्रीमती गीता पांडे, श्रीमती दीपा मेहता,
सुनीता चौहान, संगीता बिष्ट, गोपाल बिष्ट, पूनम थापा, भुवन पडियार, कामाक्षी बिष्ट आदि समेत समस्त छात्राओं के अभिभावक एवं कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
संचालन सीमा ठुल्यरिया व ज्योतिका गिल ने किया।
प्राधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज महामारी के दो सालों बाद इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रभु के आशीष का फल है। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों, अभीभवकों व समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।