नैनीताल । राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्रालय ने अधिवक्ता आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायधीश नियुक्त किया है । उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किये जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है । देश के कानून मंत्री ने बुधवार की देर शायं आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने का ट्वीट किया है ।
यहां बता दें कि आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने अक्टूबर 2023 में की थी और 15 माह से यह मामला लम्बित था । इधर अब 12 फरवरी को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उन्हें जज नियुक्त करने के आदेश जारी हुए हैं ।
आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं । वे सिविल, सर्विस व राजस्व सहित संवैधानिक मामलों के जानकार हैं । फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्मे आलोक मेहरा के पिता स्व.गोपाल सिंह मेहरा जाने माने अधिवक्ता रहे । उन्होंने नैनीताल जिला अदालत में करीब 63 साल वकालत की और उत्तराखंड बार कौंसिल के संस्थापक सदस्य रहे । जबकि उनकी मां धना देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धारचूला के प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई । उनके दादा स्व.धरम सिंह मेहरा नैनीताल राजस्व विभाग में अहम पद पर रहे ।
आलोक मेहरा की हाईस्कूल तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट जोजफ कॉलेज से व इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल से हुई । जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर उन्होंने एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी से किया । लॉ की डिग्री उन्होंने 1998 में केम्पस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्व विद्यालय से किया । 1999 में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में उनका पंजीयन हुआ ।
उनकी पत्नी गृहणी हैं और दो पुत्रियां व एक पुत्र अभी अध्ययनरत हैं ।
आलोक मेहरा ने अपनी वकालत की शुरुआत नैनीताल जिला अदालत से की । उनके सीनियर नैनीताल जिला कोर्ट के अधिवक्ता एम बी सिंह रहे । जो अब भी जिला कोर्ट में वकालत करते हैं । उनके चाचा जीवन सिंह मेहरा लम्बे समय तक जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व नैनीताल के पद पर रहे ।
मूलतः मेहरागांव भीमताल निवासी आलोक मेहरा वर्तमान में तल्लीताल हल्द्वानी रोड में रहते हैं । जबकि उनका जगतपुर गौलापार में भी घर है ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|