विजेताओं की सूची-:

नैनीताल । रन-टू-लिव संस्था नैनीताल द्वारा रविवार को आयोजित 14 वीं “नैनीताल मानसून मैराथन” में देश के कई हिस्सों से आये धावकों ने हिस्सा लिया । जिसमें 21 किमी की पुरुष मैराथन मणिपुर निवासी कुमाऊं रेजिमेंट के मयंगम लुंगलेंग ने व महिलाओं की 21 किमी दौड़ उत्तर प्रदेश की अर्पिता सैनी ने जीती । जबकि अन्य विभिन्न वर्गों में रोमांचक दौड़ हुई । मानसून मैराथन में देश भर के करीब 1500 धावकों ने हिस्सा लिया ।

 मानसून मैराथन का सुबह उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति आलोक महरा, उत्तराखंड के पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, एल आई सी, के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक देवेंद्र जोशी,ए आर एम अरविंद कुमार, पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, सामाजिक कार्यकर्ता कविता गंगोला, रन टू लिव के संस्थापक हरीश तिवारी, सागर देवराड़ी आदि ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की । मानसून मैराथन में 21 किमी,10 किमी,5 किमी,4 किमी वर्ग में महिला एवं पुरुष दौड़ हुई । साथ ही रन फ़ॉर फन भी हुआ । जिसमें करीब 500 लोग दौड़े और उन्होंने स्वस्थ्य रहने के लिये दौड़ जरूरी होने का संदेश दिया ।
   सबसे महत्वपूर्ण मानसून मैराथन 21 किमी पुरुष दौड़ मणिपुर के मयंगम लुंगलेंग ने जीती । उन्होंने यह दौड़ पूरी करने में 1 घण्टा 17 मिनट व 8 सेकेंड का समय लिया । उन्हें 50 हजार रुपये नकद पुरुष्कार दिया गया । द्वितीय स्थान पर पिथौरागढ़ के सन्तोष कुमार जोशी (1.18 घण्टा),तृतीय स्थान पर मुजफ्फरनगर के रवि जोशी,चौथे स्थान पर बागपत के शिवा कुंडू, पांचवें स्थान पर रानीखेत के रॉबिन यादव, छठे स्थान पर एल आई सी अल्मोड़ा के प्रमोद सिंह पाटनी,सातवें स्थान पर हल्द्वानी के रोहित, आठवें स्थान पर केन्या के पॉल केमारी, नवे स्थान पर रामगढ़ के राहुल बिष्ट व दसवें स्थान पर हल्द्वानी के ललित सिंह कैड़ा रहे ।
  21 किमी महिला दौड़ उत्तर प्रदेश की अर्पिता सैनी ने 1 घण्टा 42 मिनट व 33 सेकेंड में जीती।  जबकि देहरादून की अनीशा द्वितीय,उत्तर प्रदेश की साधना तृतीय,पिथौरागढ़ की माया चतुर्थ,अंजू देवाल,उत्तराखंड पांचवे स्थान पर रही ।
 21 किमी की 45 से 55 वर्ष वर्ग की दौड़ में कलम सिंह बिष्ट,सबल सिंह व समीर कोल्या क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे । जबकि महिला वर्ग में कांति देवी विजयी रही । 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मुकेश राणा,महेश सिंह व टी डी भट्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे । इस वर्ग में महिलाओं ने भागीदारी नहीं की ।
   10 किमी पुरुष दौड़ मनोज सिंह ने जीती । जबकि वीरेंद्र सिंह रावत द्वितीय,अमरदीप तृतीय रहे । जबकि केन्जिम,आशीष रावत,पुष्कर बिष्ट,अमन बिष्ट,नीरज शर्मा,दिनेश सिंह व सन्तोष चन्द्रा क्रमशः टॉप टेन में रहे । 10 किमी की महिला दौड़ रूबी कश्यप ने जीती । जबकि पूजा बिष्ट द्वितीय,अंजली तृतीय,मेघा गोस्वामी चतुर्थ,दीपा नेगी पांचवे स्थान पर रही । इज़के अलावा बीना बेयरा, कमला,खुशी गोस्वामी, श्रिधि बिष्ट व कलावती टॉप टेन में रही ।
  10 किमी की 45 से 55 आयु वर्ग में राजेंद्र प्रसाद जोशी विजयी रहे । जबकि नन्दन सिंह द्वितीय,सौरभ चन्द्र थपलियाल तृतीय,अनिल यादव चतुर्थ व महेश भट्ट पांचवे स्थान पर रहे । जबकि महिला वर्ग में दुर्गा पिरसाली विजयी रही । इस वर्ग में डॉ. ज्योतिराज प्रसाद द्वितीय,विजय लक्ष्मी तृतीय,कृतिका गर्ब्याल चतुर्थ व नेहा लाल पांचवे स्थान पर रही । 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में घन श्याम पांडे प्रथम,घनानन्द पांडे द्वितीय,दिनेश चंद्र तृतीय,अबदेश कुमार चतुर्थ व सुरेश लोहिया पांचवे स्थान पर रहे । जबकि महिला वर्ग में नीमा बिष्ट प्रथम,नीमा भंडारी द्वितीय व रेखा लोहिया तृतीय रही।
 5 किमी की पुरुष दौड़ राघवेंद्र सिंह बिष्ट ने जीती । जबकि कृष्ण बिष्ट द्वितीय,पीयूष मेर तृतीय, नीरज रावत चतुर्थ व कार्तिक बिष्ट पांचवे स्थान पर रहे । इस आयु वर्ग की महिला दौड़ दिव्या मेहरा ने जीती । जबकि रजनी लोधियाल द्वितीय,जिया महोरी तृतीय,लावण्या रावत चतुर्थ व मनीषा पांचवे स्थान पर रही ।
 4 किमी की पुरुष दौड़ शाश्वत ने जीती । जबकि विदित कोहली द्वितीय,आदर्श तृतीय, हेमांक बिष्ट चतुर्थ व हर्षित रावत पांचवे स्थान पर रहे । 4 किमी की महिला दौड़ कनक पारछे ने जीती। जबकि यशस्वी घुघतियाल द्वितीय,जागृति तृतीय,आकांशा चतुर्थ व समृद्धि रावत पांचवे स्थान पर रही ।
  इस मौके पर रन फ़ॉर फन का आयोजन भी हुआ । जिसमें 500 से अधिक लोग दौड़े और उनमें से 15 धावकों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरष्कृत किया गया ।
 इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया । जबकि सांस्कृतिक दलों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतु किये।
रन फॉर फन के संस्थापक हरीश तिवारी ने मानसून मैराथन को सफल बनाने में विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार जताया । संस्था सचिव योगेश देवराड़ी  व अन्य ने मुख्य अतिथि व अन्य स्वागत किया ।
 संस्था की ओर से कई बच्चों को छात्रवृति बांटी गई साथ ही एक छात्र को साइकिल दी गई ।
फ्लैट मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक,खेल प्रेमी मौजूद थे।
ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिका की माल रोड स्थित ऐतिहासिक दुर्गालाल साह पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कार्य में घपला । हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर पंजीकृत की जनहित याचिका । नगरपालिका व सरकार से मांगा जबाव ।
Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page